ट्रैक्टर ट्राली से दबकर घायल हुए ग्रामीण की उपचार के दौरान हुई मौत
बरेली– टोल प्लाजा के पास डिवाइडर पर खड़े एक ग्रामीण की अपने ही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है,आपको बता दे कि यह पूरा मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव रमनगरिया निवासी मेघनाथ पुत्र बद्री प्रसाद की बीती रात इलाज के दौरान बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई,पीड़ित को बीते दस दिन पूर्व घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था।
वही मृतक के घर वालों ने बताया कि मेघनाथ बाइस नवंबर की शाम अपने ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना लादकर चीनी मिल जाने के लिए घर से निकला था लेकिन टोल प्लाजा के पास वह ट्रैक्टर ट्राली को सड़क किनारे खड़े करने के बाद उसके पास डिवाइडर के पास खड़ा हो गया,लेकिन इसी दौरान पीछे से आ रहे एक डंपर ने उसकी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी और वह ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया,दुर्घटना के बाद टक्कर करने वाले डंपर और उसके चालक को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था।
पुलिस ने घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और घर वालों को सूचना दे दी,कई दिनों तक चले इलाज के बाद बीती रात पीड़ित ने दम तोड़ दिया, वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।