दुकान की उधारी मांगने पर दबंगों ने गोली मारकर की हत्या
बरेली– अलीगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग दुकानदार द्वारा उधार के रुपये मांगने पर दबंगों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है,परिजनों के मुताबिक मृतक सत्यपाल 16 वर्ष निवासी रौहतापुर में अपनी परचूनी की दुकान चलाता है,उनके ही गांव के ब्रजपाल, अशोक, लालाराम से उधार के रुपये के लिए विवाद चल रहा था, पहले भी इन लोगों से विवाद हुआ था।
जब उसने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने उसका 151 में चालान कर दिया था,बुधवार रात 12 बजे के आसपास दो आरोपियों ने सत्यपाल को गोली मार दी, जबकी तीसरा आरोपी घटना स्थल के आसपास ही था, मृतक ने मरते मरते ब्रजपाल और अशोक का नाम लिया था,तीसरे का नाम लेने से पहले उसकी मौत हो गई,घटना को अंजाम देकर तीन आरोपी मौके से फरार हो गए,इसके बाद जानकारी होते ही गांव के चौकीदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।