मोबाइल की मांग पूरी न होने पर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बरेली– थाना भमोरा क्षेत्र के गांव खुली तारपुर में एक युवक ने मोबाइल की मांग पूरी न होने पर नानी के घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है,परिजनों ने बताया 18 वर्षीय विवेक ने अपनी नानी से मोबाइल की मांग कर रहा था मोबाइल की मांग पूरी न होने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक विवेक थाना बारादरी क्षेत्र के सतीपुर निवासी था विवेक की मां शारदा पिता आसाराम उर्फ पप्पू की मौत हो चुकी है,अपने परिवार में अकेला था इसलिए अपनी नानी के घर रहता था,नानी खेती के सहारे परिवार का पालन पोषण करती है,विवेक कई दिन से अपनी नानी मोतनी देवी से मोबाइल की मांग कर रहा था।
नानी मोबाइल नहीं दिला पाई विवेक ने गुस्से में आकर शनिवार को घर के कमरे में दुपट्टा के द्वारा पंखा के कुंडा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,एक घंटे बाद परिवार के लोग कमरे में गए तो उन्होंने देखा विवेक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था,विवेक की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया,परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम को भेजा।