आग से झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत,मृतिका के पिता ने ससुरालियों पर लगाया आरोप
बरेली– थाना इज्जतनगर के रजत बिहार के रहने वाले दिनेश कुमार ने बताया कि करीब 4 वर्ष पूर्व अपनी बेटी की शादी थाना बारादरी क्षेत्र के दुर्गा नगर निवासी अशोक के साथ की थी, जिसके चलते अशोक दान दहेज को लेकर बेटी को परेशान करता था आये दिन मारपीट करता था,जिसको लेकर बेटी के पिता दिनेश कुमार ने अपनी बेटी को समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया करते था।
वही बेटी के पिता का आरोप है कि बेटी को सास,देवर व ननद ने गैस से जलाकर घायल कर दिया इसकी सूचना जब परिवार के लोगों को लगी तो आनन फानन में मौके पर पहुंचे तो देखा तो ससुराल पक्ष के लोग बेटी को अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गए जिस कारण आज सुबह इलाज के दौरान बेटी ने दम तोड़ दिया, वही बेटी की मौत की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,इस मामले को लेकर बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है,फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।