कुत्ते को लेकर हुआ विवाद में युवक का फोड़ा सिर
बरेली– कुत्ते के विवाद में दो युवकों में आपस में झगड़ा हो गया,जिसके बाद एक दूसरे से कुत्ते मालिक की मारपीट हो गई,झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे को जमकर पीटा वही मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसको लेकर परिवार के लोग जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचे।
थाना प्रेम नगर क्षेत्र के जोशी टोला निवासी रोहित का कुत्ता शनिवार सुबह के समय घर के पास टहल रहा था इसी दौरान पड़ोसी अंकुर के कुत्ते ने आकर उसपर हमला कर दिया जिससे रोहित का कुत्ता घायल हो गया,जब रोहित इस बात को लेकर अंकुर के घर पर गया तो अंकुर और रोहित में गाली गलौज शुरू हो गई देखते ही देखते अंकुर का साथी निखिल आ गया और दोनों ने राहुल को लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है,वही पीड़ित ने उक्त मामले की थाने में लिखित शिकायत की है।