संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत,फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
बरेली– संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई वही फांसी के फंदे पर बंद कमरे में शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया,जिला शाहजहांपुर के थाना खुदागंज के गांव हमीरपुर का रहने वाला 25 वर्षीय रवि के रिश्तेदार ने बताया कि बरेली में थाना बारादरी क्षेत्र के कालीबाड़ी मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर जिओ कंपनी में टेक्नीशियन पद पर प्राइवेट जॉब करता था।
छः माह पहले खुदागंज की रहने वाली युवती से शादी का रिश्ता पक्का हुआ था और दोनों के बीच बातचीत हुई इसको लेकर किसी बात का विवाद हो गया,जिस कारण कल देर रात दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी,जब मकान मालिक ने कमरे में जब झांककर देखा तो रवि शव लटका हुआ था।
इसकी जानकारी आनन-फानन में पुलिस को दी गई,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दी, परिवार से जब इस विषय में बात करना चाहा तो मामला संदिग्ध बताया और कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।