विधायक शिव अरोरा ने पुलिस चौकी से आवास विकास शिव शक्ति मन्दिर होते हुऐ अटरिया मोड़ तक 1.2 किलोमीटर सीसी मार्ग का किया लोकार्पण

रुद्रपुर– विधायक शिव अरोरा ने राज्य योजना से स्वीकृत आवास विकास पुलिस चौकी से शिव शक्ति मन्दिर होते हुऐ अटरिया रोड तक सीसी मार्ग का लोकार्पण नारियल फोड़कर किया,विधायक शिव अरोरा ने कहा 1.2 किलोमीटर मार्ग का निर्माण जो पिछले 12 साल से नही हुआ था,उसको हमने राज्य योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया और 1.62 करोड़ की लागत से इस मार्ग को स्वीकृत करवाया,जो बनकर तैयार हो गया है।
जिसको विधायक शिव अरोरा द्वारा लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया,उन्होंने कहा पहले यह रोड डाबर होती थी, जो बरस होते ही आधे आधे फिट पानी मे डूबी होती थी,जिससे यहाँ का व्यापार व जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था मगर वर्तमान समय मे यह रोड सीसी व दोनों और इंटरलॉकिंग टाइल बनने से काफ़ी सुन्दर और मजबूत नजर आ रही है,वही आवास विकास पहुँचने पर विधायक शिव अरोरा का जगह जगह फूलमालाओ से स्वागत हुआ।
जहाँ रोड बनने से जनता काफ़ी खुश नजर आयी उनको गड्डो व जलभराव से निजाद मिली जिसके बाद से अवगमन सुगम हो गया है,विधायक शिव अरोरा ने बोले जनता से किया हर वादा पूरा किया जा रहा और जनता के भरोसे को हमेशा कायम रखने का प्रयास आपके विधायक द्वारा सदैव किया जायेगा,उन्होंने कहा आगे भी जो बचे कार्य है उनको भी जल्द पूरा किया जायेगा।
इस दौरान राजेश जग्गा, रमेश कालरा,कस्तूरी लाल तागरा,निमित्त शर्मा,राधेश शर्मा, नितेश गुप्ता,किरन विर्क, राजेश कामरा,उमेश पासरीचा,संदीप राव, मनोज मदान,राजीव कामरा,बिट्टू मिश्रा, परवेज खान,मोर सिंह यादव,सतनाम सिंह,रेनू जुनेजा,आशा मुंजाल, मनोज वर्मा,प्रेम सिंह,गौरव कुशवाहा, मोहित चड्डा,मयंक कक्कड़,विष्णु सिंह, धीरेश गुप्ता, एमपी मौर्य,भीमसेन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।




