पचास ग्राम स्मैक के साथ रामपुर का युवक गिरफ्तार
बरेली– मीरगंज पुलिस ने पचास ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है,उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है,थाना मीरगंज पुलिस बीती रात शांति व्यवस्था के लिए गस्त कर रही थी,इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की हुरहुरी गांव के पास एक युवक स्मैक बेचने की फिराक में है,जैस ही पुलिस उसे पकडऩे पहुंची युवक पुलिस केा देखकर भागने लगा,उसे ठिरिया खुर्द मोड़ के पास पुलिस ने रंगे हाथ दबोच लिया।
जब पुलिस ने उससे भागने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसके पास स्मैक थी, इसलिए वह पुलिस को देखकर डर गया और भागने लगा,तलाशी लेने पर पुलिस को उसकेपास से पचास ग्राम स्मैक बरामद हुई है,पकड़े गए युवक ने अपना नाम सादिक हुसैन पुत्र छुटैल निवासी ग्राम गोधी थाना खाजुरिया जनपद रामपुर बताया,उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है।